मिलिनियम सिटी के विकास के लिए 2887 करोड़ रुपए की मंजूरी

हरियाणा के गुरुग्राम मिलिनियम सिटी के विकास के लिए 2887 करोड़ रुपए की मंजूरी

हरियाणा के गुरुग्राम में कई विकास कार्यों की शुरुआत हो गई है। गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMDA) की 13वीं बैठक आयोजित हुआ, और साथ ही बैठक के दौरान जीएमडीए ने 2887 करोड़ रुपए का बजट विकास कार्यों के लिए मंजूरी दी।

गुरुग्राम में CCTV 14 हजार लगेंगी साथ ही 200 और इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। यह सब विकास देखने मिल सकता है। अधिक भीड़ को कम करने के लिए सेक्टर 45, 46, 51,52 पर फ्लाईओवर के निर्माण की मंजूरी दी गई है। जिसमें 52 करोड़ रुपए का लागत लगा है। इसी तरह सेक्टर 85, 86, 89, 90 पर भीड़भाड़ को कम करने के लिए 59 करोड़ रुपए की मंजूरी से एक ओर फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा।

422 करोड़ से लगेंगे CCTV कैमरे

GMDA ने शहर की सुरक्षा और उसे खुबशुरत बनाने के लिए 422 करोड़ रुपए की लागत से CCTV परियोजना के चरण- 3 के कार्यान्वयन को मंजूरी प्रदान की है। साथ ही शहर में कई स्थानों पर हाई क्कालिटी का लैस CCTV कैमरे में लगाया जाएगा। गुरुग्राम में CCTV 4 हजार से बढ़कर 14 हजार हो गया है।

haryana milinium city gurugram
haryana milinium city gurugram

200 इलेक्ट्रिक बसे चलेंगी

बैठक में 69.66 करोड़ रुपए की लागत से GMDA क्षेत्र में संचालन के लिए सकल लागत अनुबंध मॉडल के तहत 200 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद को भी मंजूरी दी गई। यह इलेक्ट्रिक बसे शहर को अच्छा बनाने और कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के लिए इससे भविष्य का एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया है। ऐसा करना गुरुग्राम के परिजनों को सुरक्षित, विश्वसनीय, स्वच्छ और किफायती सिटी बस सेवाएं प्रदान करना है। इसमें कर रहे लोगों को सुरक्षा और आराम के लिए ये बसें आधुनिक तकनीक से भरपूर होंगी।

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट

120 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और 100 एमएलडी एसटीपी गुरुग्राम के बेहरामपुर और धनवापुर के नवीनीकरण की प्रोजेक्ट को क्रमशः 50.58 करोड़ रुपए और 75.46 करोड़ रुपए की मंजूरी प्रदान कि गई है। साथ ही बैठक के दौरान सेक्टर- 107 में दो चरणों में 100 एमएलडी के दो एसटीपी के निर्माण के लिए 500 करोड़ रुपए की स्वीकृति भी दी गई है।

 

हाथरस हादसे में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ 100 से ज्यादा लोगो की मौत जाने वजह

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बने एक बेबी गर्ल के पैरेंट्स kanpur news नगर आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार सीसामऊ विधानसभा में चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत फॉगिंग के कार्य का संचालन। स्टेज 3 कैंसर को हराकर, कर रही है स्टेट पीसीएस की तैयारी, चला रही है एनजीओ किसानो का आंदोलन हुआ बंद