Budget 2024: बड़ा ऐलान बजट में होंगी चीजे सस्ती, जानिए क्या-क्या शामिल
संसद में मोदी सरकार का 3.0 का पहला बजट पेश किया। बजट पेश करते हुए फाइनेंस मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को आम बजट पेश करते हुए कई सौगातें दिए हैं। बजट के दौरान सभी लोगों की बात यही टिकी कि किन चीजों के दाम बढ़ेंगे और घटेंगे। चलिए जानते हैं इस बजट की बड़ी जानकारी क्या हैं।
वित्त मंत्री ने भाषण कि शुरुआत करते हुए कहा, लोगों को हमारी पॉलिसी पर भरोसा है। भारत की अर्थव्यवस्था प्रबल है। साथ ही मंहगाई रेट कंट्रोल में हैं। भारत में मंहगाई रेट लगभग 4 फीसदी है। इस वक्त ग्लोबल इकोनॉमी मुश्किल समय में हैं लेकिन उसके अलावा भारत की इकोनॉमी चमक रही है।
मोदी 3.0 सरकार के बजट की बड़ी बात
. 10 साल में अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था पांच गुना बढ़ाने के लिए हजार करोड़ रुपए के बजट की घोषणा
. बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए बड़ा ऐलान, 2 एक्सप्रेसवे पटना- पुर्णिया एक्सप्रेसवे और बोधगया- वैशाली एक्सप्रेसवे को मंजूरी मिला
. बाढ़ से लड़ रहे बिहार को 11,500 करोड़ रुपए की मदद
. हाइवे के लिए बिहार को 26 हजार करोड़ रूपये दिये जाएंगे
. नए टैक्स रिजीम में 17,500 का मुनाफा होगा। नए टैक्स स्लैब में 3-7 लाख की आमदनी पर 5 फीसदी टैक्स, 7-8 लाख की आमदनी पर 10 फीसदी टैक्स, 10-12 लाख की आमदनी पर 15 फीसदी टैक्स, 12-15 लाख की आमदनी पर 20 फीसदी टैक्स, 15 लाख से ज्यादा आमदनी पर 30 फीसदी टैक्स निश्चित किया।
. पिछले टैक्स स्लैब में कोई भी बदलाव नही
. सैलरीड एम्प्लॉई के लिए नए टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन 50 हजार से अधिक होकर 75 हजार हुआ
. नए टैक्स रिजीम में 3 लाख रुपए तक की आमदनी पर टैक्स नहीं
. स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए एंजेल टैक्स खत्म
. फोरेनर कंपनियों पर कॉरपोरेट टैक्स रेट 40 फीसदी से कम होकर 0.1 फीसदी हुई
. पेंशन भोगियों के लिए पारिवारिक पेंशन पर कटौती को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार करने का प्रस्ताव रखा
. सोना,चांदी पर कस्टम ड्यूटि में घटकर 6 फीसदी का ऐलान किया
. आयातित सोना और चांदी हुआ सस्ता
. लेदर और जूते भी हुई सस्ती
. टेलीकॉम उपकरणों पर कस्टम ड्यूटि घटा
. मोबाईल फोन और चार्जर सस्ता
. इकनम टैक्स एक्ट 1961 की 6 महीने में समीक्षा
. प्लेटिनम पर घटकर 6.4 फीसदी हुई
. कैंसर की दवाई हुए सस्ते
. टैक्स विवादों का समाधान 6 महीने में कोशिश
. NPS वात्सल्य योजना शुरू। इस योजना में माता-पिता इन्वेस्ट कर पाएंगे
. FDI कानून को और आसान बनाएंगे
. राज्यों के लिए लोन का समय बढ़ाया गया
. विष्णुपद मंदिर और महाबोधि मंदिर को काशी विश्वनाथ की तर्ज पर विकसित किया जाएगा
. भारत में ग्लोबल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कई नए ऐलान
. नालंदा को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा
. नए मेडिकल कॉलेज और एयरपोर्ट बिहार में बनेंगे
. बिहार में गंगा नदी पर पुल बनाने का ऐलान
. चार जातियों के उत्थान पर जोर, फाइनेंस मंत्री निर्मला ने कहा, हमारा फोकस 4 जातियों गरीब, युवा, अंत्योदय और नारी पर है।
. युवाओं के रोजगार के लिए 2 लाख करोड़ रुपये की 5 योजनाएं पेश
. रोजगार के लिए 3 योजनाएं शुरू, पहले जॉब में 1 लाख रूपये से कम सैलरी होने पर EPFO में पहली बार रजिस्टर करने वाले को 15 हजार रुपए की मदद सरकार करेगी। इससे 2.10 करोड़ युवाओं का फायदा होगा। रोजगार देने पर सरकार इंसेंटिव देगी। 1 लाख से कम सैलरी के एम्प्लॉई रखने पर सरकार नियोक्ताओं के EPFO अंशदान में हर 3 हजार रुपए देगी।
. बजट में कृषि के लिए 1.52 लाख करोड़ उपलब्ध
. हाइवे एजुकेशन के लिए 10 लाख रुपए के लोन का ऐलान
. एक करोड़ युवाओं के लिए इंटर्नशिप स्कीम का ऐलान। टॉप 500 कंपनी को इंटर्नशिप देनी होगी
. ग्रामीण विकास के लिए इस साल 2.66 करोड़ रुपए की घोषणा
. महिलाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपए आवंटित
. MSME के लिए वित्तीय पैकेज की घोषणा
. 100 शहरो में सीवेज ट्रीटमेंट पर काम होगा
फाइनेंस मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा, हमारा गॉल डेवेलप भारत के लिए रोड़मैप बनाने का है। कृषि क्षेत्र में उत्पादन बढ़ाने में जोर है। साथ ही हमारा फॉक्स स्किल और रोजगार पर है। सुधारवादी नीतियों पर जोर है।
9 सूत्री वित्त मंत्री ने पेश की
वित्त मंत्री निर्मला ने कहा, विकसित भारत के लिए हमारी पहली प्राथमिकता कृषि में उत्पादकता है। दूसरी प्राथमिकता रोजगार एवं कोशल है। तीसरी प्राथमिकता समावेशी मानव संसाधन विकास एवं सामाजिक न्याय। चौथी प्राथमिकता विनिर्माण और सेवाएं हैं। पांचवी प्राथमिकता शहरी विकास है। छठी प्राथमिकता ऊर्जा सुरक्षा है। सातवीं प्राथमिकता अवसंरचना है। आठवीं प्राथमिकता इनोवेशन, रिसर्च एवं विकास का है। और आखिरी नौवीं प्राथमिकता अगली पीढ़ी के सुधार है। आगामी बजटों को इन्हीं प्राथमिकताओ के आधार पर तैयार किया जाएगा।
Pingback: बजट 2024, जिसे भारत सरकार वित्त मंत्री कई महत्वपूर्ण घोषणाएं