Share Market Crash: शेयर बाजार में ऐसा भूकंप आया कि लगभग 10 शेयर गिरे, जिसमें टाटा भी शामिल
पिछले हफ्ते के आखिरी बिजनेस को शुक्रवार के दिन शेयर गिरने से इन्वेस्टर्स को लगभग 4 लाख करोड़ रूपयों का भारी मात्रा में नुकसान सहना पड़ा, वहीं दूसरी ओर सोमावर को चंद घंटों में ही 17 लाख करोड़ रूपये से अधिक का कोहराम मचा।
US रिसीजन की दस्तक से इंडियन स्टॉक एक्सचेंज में सोमवार को भूकंप आया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाला सेंसेक्स जहां 1500 अंकों की बहुत बड़ी गिरावट के साथ 80 हजार के करीब नीचे आ गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी लगभग 500 अंक पहुंचा। इसी गिरावट के कुछ मिनटों में ही शेयर बाजार इन्वेस्टर्स के करीब 10 लाख करोड़ रूपयों का कोहराम मच गया। जिसे सोशल मीडिया पर ‘ब्लैक मंडे’ बोला जा रहा है।
यह शेयर बाजार बना ‘ब्लैक मंडे’
वीक ग्लोबल संकेतों में सोमवार 5 अगस्त को शेयर बाजार गंदी तरह बिखरकर खुला। BSE Sensex 1,310.47 अंक या 1.62 फीसदी गिरावट के साथ 79,671.48 के लेवल पर ओपन हुआ। तो वहीं निफ्टी 404.40 अंकों या 1.64 फीसदी फैलकर 24,313.30 पर खुला। बाजार खुलने के साथ वहीं 2368 शेरयो में बहुत तेज गिरावट दर्ज हुई। सुबह करीब 9:20 बजे सेंसेक्स 1,585.81 अंकों या 1.96% की गिरावट लेकर 79,396.14 के लेवल पर पहुंच गया था। हालांकि निफ्टी 499.40 अंक गिरकर 24,218.30 लेवल तक आ गया।
चंद मिनटों में डूबे रुपये
शेयर बाजार में इस महिने गिरावट के चलते शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने वालों को बहुत ही भारी मात्रा में भरपाई करना पड़ा। बीते शुक्रवार को बाजार के टूटने से जहां इन्वेस्टर्स को लगभग 4 लाख करोड़ रूपये का नुकसान पहुंचा, तो वहीं सोमवार को चंद मिनटों में ही इन्वेस्टर्स के 10 लाख करोड़ रूपये आग जैसे जल गया।
BSE Market Cap में देखें तो पिछले शुक्रवार को जब बाजार बंद हुआ था तब ये 457.16 लाख करोड़ रूपये थे, जबकि सेंसेक्स के 1500 अंक से अधिक गिरने पर बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन अचानक से घटकर 446.92 लाख करोड़ रूपये रह गए। अगर हम इस मुताबिक से देखें तो इन्वेस्टर्स को 10.24 लाख करोड़ रूपये का नुकसान पहुंचा है।
यही नहीं बल्कि और गिरावट हुई है, जैसे ही कोई बिजनेस आगे बढ़ता है ये और तेजी से गिरते गए। सुबह 11:30 बजे तक सेंसेक्स 2,400 अंक से अधिक गिरकर 78, 944 के लेवल पर पहुंच गया और निफ्टी 661 अंक गिरकर 24,056 के छोर पर आ पहुंचा था। मार्केट के और गिरने से बीएसई के मार्केट कैप में नुकसान और बढ़ गया साथ ही इन्वेस्टर्स के लगभग 17 लाख करोड़ रूपये भारी संख्या में डूबा। सेंसेक्स के 2 हजार अंक से अधिक बिखरने के चलते बीएसई मार्केट कैप पिछले शुक्रवार को 457.16 लाख करोड़ रूपये के तुलना में घटकर 440 लाख करोड़ रूपये रह गए।
10 शेयर गिरे जिसमें टाटा शामिल
लार्जकैप कंपनियों में शामिल टाटा मोटर्स का शेयर 4.28% के गिरावट से 1050 रूपये के स्तर पर पहुंच गया। जहां टेक महिंद्रा शेयर 3.17% गिरकर 1462 रूपये पर आ गया। वहीं टाटा स्टील शेयर भी शुरु होने से पहले ही बुरी तरह खत्म हो गया और ये 3.89% गिरकर 150 रूपये पर पहुंचा।
मिडकैप कंपनियों में मौजूद MotherSon Share 7.53% गिरकर 178 रूपये पर आया, LIC Housing Finance Share 6.26% गिरकर 701.60 रूपये पर पहुंचा और Bharat Forg Share 5.44% गिरकर 1565.30 रूपये पर पहुंच गया।
अगर स्मॉलकैप कंपनियों की बात करे तो इसमें मौजूद Nucleus Share 13.28% गिरकर 1304.90 रूपये पर आया, ACI Share 7.16% गिरकर 712 रूपये पर बिजनेस चल रहा था। Kirloisker Brother Share 6.96% गिरकर 2087 रूपये पर आकर बिजनेस कर रहा था, वहीं दूसरी ओर Phoenix Ltd Share 6.98% गिरकर 3223 रूपये पर पहुंच।