जो करेगा सलमान खान की मदद… लॉरेंसबाबा सिद्दीकी हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी

लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने मुंबई के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के हत्या की जिम्मेदारी ली है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने इस हत्या की जिम्मेदारी लिया। उस पोस्ट में जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि, जो भी सलमान खान की मदद करेगा वो अपना हिसाब किताब लगाकर रख लेना।

शनिवार रात में एनसीपी नेता को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरी ओर एक आरोपी फरार है। इस हत्याकांड में गिरफ्तार होने वाले आरोपी एक यूपी और दूसरा हरियाणा का रहने वाला है।

वायरल फेसबुक पोस्ट

फेसबुक पर गैंग के मेंबर का पोस्ट बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जहां लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मेंबर ने पोस्ट में दावा किया कि वह बॉलीवुड के एक्टर सलमान खान से कोई लड़ाई नहीं चाहते थे। परंतु बाबा सिद्दीकी की हत्या के वजह से उनका दाउद इब्राहिम और अनुज थापन के साथ लगाव था।

क्या लिखा है पोस्ट में

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि, “ओम् जय श्री राम जय भारत, जीवन का मूल समझता हूं, जिस्म और धन को मैं धूल समझता हूं। किया वही सत्कर्म था जो, निभाया मित्रता का धर्म था। सलमान खान हम यह जंग चाहते नहीं थे पर तुमने हमारे भाई का नुकसान करवाया, आज जो बाबा सिद्दीकी के शराफत के पुल बाधे जा रहे हैं वो एक टाइम में दाउद के साथ मकोका एक्ट में था। इसके मरने का कारण अनुज थापन और दाउद को बॉलीवुड, राजनीति, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था।”

जो करेगा सलमान खान की मदद वो….

साथ ही पोस्ट में आगे लिखा है कि, “हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है पर जो भी सलमान खान और दाउद गैंग की मदद करेगा, वो अपना हिसाब किताब लगा कर रखना, हमारे किसी भी भाई को कोई भी मरवाएगा तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे, हमने पहले जंग कभी नहीं किया। जय श्री राम जय भारत सलाम शहिदां नू।” यह पोस्ट फेसबुक से शुबू लोकंर महाराष्ट्र’ नाम के हैंडल से शेयर किया गया था।

दो गिरफ्तार, तीसरा फरार और चौथे के नंबर

पुलिस के मुताबिक, इस हत्याकांड में 3 शूटर शामिल थे। 3 में से 2 को अरेस्ट कर लिया गया है। जिसमें यूपी से 19 साल का धर्मराज कश्यप और हरियाणा से 23 साल का गुरमेल बलजीत सिंह है। वहीं माना जा रहा है कि चौथा आरोपी भी फरार है, जो कि हत्या का प्रमुख हैंडल है। दूसरी ओर पुलिस ने बताया कि संदिग्धों को हत्या के लिए 50-50 हजार रूपये का अग्रिम भुगतान किया गया था और हत्या के कुछ दिन पहले ही उन्हें हथियार पहुंचाए गए थे।

आरोपियों की उम्र लगभग 20 वर्ष

इस हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की उम्र 20 साल के आस-पास की है। रविवार को पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपी अभी पुलिस के हिरासत में हैं और उन्हें दोपहर को एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश किया गया था। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने बाबा सिद्दीकी के घर और ऑफिस की रेकी की थी। वह सभी डेढ़ से दो महीने से मुंबई में ही थे और उन पर अपनी नजर रखी हुई थी।

कब हुई यह घटना?

यह घटना रात के लगभग 9:30 बजे बांद्रा में सिद्दीकी के बेटे जीशान के ऑफिस के पास हुई थी। जैसे ही 66 साल के नेता अपनी गाड़ी में बैठने जा रहे थे, तभी चलकर आए 3 हमलावरों ने उन पर गोली मारकर भाग गए। वहीं सिद्दीकी के सीने में गोली लगी और उनको लीलावती अस्पताल ले गए, जहां उनको डेड घोषित कर दिया गया था। क्राइम ब्रांच के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि अरेस्ट किए गए लोग अपने आप को इनोसेंट बता रहे हैं और भागे हुए तीसरे संदिग्ध पर आरोप डाल रहे हैं। फिल्हाल, पुलिस अभी भी बाबा सिद्दीकी के हत्याकांड के पीछे का कारण खोज रही है।

https://thepragatibharat.com/ratan-tata-ki-hui-maut/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बने एक बेबी गर्ल के पैरेंट्स kanpur news नगर आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार सीसामऊ विधानसभा में चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत फॉगिंग के कार्य का संचालन। स्टेज 3 कैंसर को हराकर, कर रही है स्टेट पीसीएस की तैयारी, चला रही है एनजीओ किसानो का आंदोलन हुआ बंद