AI Course: क्या है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इसके कोर्स, आगे जानिए
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आज के युग में सीखना बहुत जरूरी बन चुका है। जहां बच्चे खिलौने से खेलते थे वहीं अब हर किसी के हाथ में मोबाइल फोन रहते हैं जिसमें वह सभी गेम खेलते, जो कि एआई जेनरेटेड होते हैं। उनका बैकग्राउंड, कैरेक्टर, गन, ग्राफिक्स बाकि चीजे सभी एआई से डिजाइन होते हैं। आज कल तो एसे भी गेम आने लगे हैं जिसमें सिर्फ आपको एक एआई से बने मॉडल को डिजाइनर कपड़े पहनाने होते हैं।
जहां एआई लोगों के लिए खतरा बना है वहीं सबके लिए लाभदायक भी साबित हुआ है। यह लोगों के कामों को ओर आसाम तरीके व कम समय में पूरा करने में मदद करता है। जैसे कि आपको एआई जेनरेटेड पिक्चर्स बनाकर देता है और कम समय में प्रेजेंटेशन भी बनाकर देता है, एसे कई कामों को पूरा करने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सक्षम है। आज के समय में अगर आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की कोई जानकारी नहीं और साथ ही उसे कैसे इस्तेमाल करते हैं यह सब आपको नहीं पता है तो आप सबसे पीछे छूट चुके हैं। इसलिए आज हम आपको एआई और उसके क्या कोर्स होते हैं उन सभी को बताएंगे।
क्या है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जिसे हम एआई भी कहते हैं। जिसके जरिए रोबोटिक और कंप्यूटर सिस्टम तयार किए जाते हैं। आसान भाषा में कहे तो, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक मशीन है जो सोचने, समझने और फैसला लेने की क्षमता का विकास करता है। यह एक मशीन है जो आदमी की तरह काम केरने की क्षमता रखता है, जैसे कि लिखना, सीखना, समझना, फिल्म दिखाना, फटोस बनाना, और कई प्रोब्लम को सुलझाता है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का क्या कोर्स है?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जो हमारे कमांड पर चलती है चाहे वो कोई इमेज बनाना या फिर किसी कंपनी में प्रेजेंटेशन तयार करना। आज के समय में हर कोई व्यक्ति एआई का इस्तेमाल कर पैसा कमा रहा है। अब एआई की मांग ओर बढ़ गई हैं हर किसी को एआई चलाना आना चाहिए क्योंकि वह हर छोटे-मोटे कामों को जल्द ही खत्म कर देता है और फिर हमारे पास कोई और काम करने का समय भी बचता है। इसी के बेस्ड पर अब सभी को जॉब मिलते हैं।
सरल शब्दों में कहें तो, जिनको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ज्यादा जानकारी नहीं और उसे कैसे इस्तेमाल करना है नहीं आता उनको नौकरी जल्दी नहीं मिलती है। बड़े-बड़े कंपनी भी एआई का यूज करते हैं चाहे वो गूगल हो या लैक्मे फैशन। साथ ही आप जॉब्स के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कुछ कोर्स जान लिजिए जो आपके आगे काम आयेंगे।
चलिए आगे बढ़ते हैं:
मशीन लर्निंग (Machine Learning):
पहला मशीन लर्निंग जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का एक खास भाग में से एक है जो मशीन को बिना किसी क्लियर इंस्ट्रक्शन के डेटा से सीखने की क्षमता प्रोवाइड करता है। मशीन लर्निंग से कंप्यूटर एल्गोरिदम बनाया जाता है, जो समय-समय पर ओर बेहतर होता रहता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स मे मशीन लर्निंग की बेसिक कांसेप्ट के साथ ही सुपरवाइड, अनसुपरवाइड और रेनफोर्समेंट लर्निंग जैसे टेक्नीक भी सिखाया जाता है।
डीप लर्निंग (Deep Learning):
दूसरा डीप लर्निंग है जो मशीन लर्निंग का एक सबसेट है, जो न्यूरल नेटवर्क्स के जरिए काम करता है। यह एल्गोरिदम बड़े डेटा सेट्स पर काम करता है और मुश्किल प्रॉब्लम का सॉल्यूशन निकालने में काबिल है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स में डीप लर्निंग के प्रिंसिपल, न्यूरल नेटवर्क्स और सीएनएन (CNN Convolution Neural Networks) इन सब टेक्नीक के बारे में सिखाया जाता है।
नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (Natural Language Processing- NLP):
नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग ऐसा एआई का सेक्टर है जो इंसानी लैंग्वेज को समझने और उसे इस्तेमाल करने की कपैसिटी प्रोवाइड करता है। NLP से आप टेक्स्ट और वॉइस डेटा को प्रोसेस कर सकते हैं और साथ ही उसको अपने काम के लिए यूज भी कर सकते हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स में कई टेक्नीक भी सिखाते है जैसे कि NLP के प्रिंसिपल, टेक्स्ट एनालिटिक्स, स्पीच रिकॉग्निशन और लैंग्वेज ट्रांसलेशन।
कंप्यूटर विजन (Computer Vision):
चौथा कंप्यूटर विजन जो कि मशीन में पिक्चर और वीडियो को आइडेंटिफाई करने में और एक्सप्लेन करने में काबिल बनाती है। कंप्यूटर विजन का इस्तेमाल टेक्नीक में किया जाता है जैसे ऑब्जेक्ट डिटेक्शन, फेस रिकॉग्निशन और ऑटोनॉमस व्हीकल्स। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स में कंप्यूटर विजन का भी जिक्र किया जाता है।
रोबोटिक्स ( Robotics):
पांचवा रोबोटिक्स जो कि एआई का बहुत खास कंपोनेंट है, जिसमें मशीनें को फिजिकल दुनिया में काम करने की कपैसिटी प्रोवाइड करती है। एआई का इस्तेमाल रोबोटिक्स में, रोबोट्स को कॉम्प्लेक्स टास्क परफॉर्म्स करने में किया जाता है, जैसे कि ऑटोमेशन, मैन्युफैक्चरिंग और हेल्थकेट।
एसे कई अन्य एआई कोर्स हैं जिसमें से यह कुछ कोर्स आपको बताया गया है, अगर आपको एआई में इंटरेस्ट है तो आप आगे और कोर्स भी सीख सकते हैं। ग्लो एंड लवली के वेबसाईट पर जाकर वहां मौजूद ऑनलाईन कोर्स को सीख सकते हैं और उसे कर भी सकते हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ-साथ कई दूसरे फील्ड के कोर्स भी फ्री में वहां मौजूद हैं जिसे आप घर बैठे सीख सकते हैं और साथ ही कर भी सकते हैं।
क्या फायदे हैं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स के
यह कुछ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स के फायदे हैं जिसे करने से आपको प्रॉफिट देखने मिलेगा:
सबसे पहले तो आपका यह फायदा है कि, आप समय के साथ-साथ आगे पढ़ेंगे और साथ ही आपका समय भी बचेगा। वैसे आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की समझ बहुत कम लोगों को है। इसलिए आप इसे समझ और सीख लेते हैं तो आप बाकि से कई ज्यादा आगे बढ़ जायेंगे।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स करने से आपको अच्छी नौकरी और अच्छा करियर मिलने का चांस होता है। साथ ही आपको करियर में कई अलग तरह के ऑपशन भी देखने को मिल जाता है, जिसे आप अपने चॉइस से कर सकते हैं।
साथ ही, आगे आपके लिए अलग-अलग तरह के जॉब्स के ऑपशन खुल जाते हैं। क्योंकि आज के समय में एआई का बोलबाला बहुत है।
इतना ही नहीं,बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स करने के बाद जरूरी नहीं आप ऑफीस जाके ही काम करे। आप अपनी पसंद की नौकरी घर बैठे भी कर सकते हैं।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स आपके स्किल्स में ओर पॉलिश लाता है और अधिक पैसे कमाने के आइडिया भी लाता है। साथ ही, एआई आपके करियर में ओर दुसरे अवसर भी लेकर आता है।
Pingback: Marital Rape: मैरिटल रेप कानूनी से ज्यादा सामाजिक है, यह अपराध नहीं- केंद्र सरकार - THE PRAGATI BHARAT
Pingback: IAS Officer Success Story: समाज में एक ओर कहानी दर्ज कर बने ऑटो चालक के बेटे IAS, जानिए इनकी मेहनत और जुनून