Site icon THE PRAGATI BHARAT

Gonda Train Accident: चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की हर पल की जानकारी सीएम योगी रख रहें,रेल मंत्रालय ने मुआवजे का किया ऐलान

gonda train accident

gonda train accident

GondaTrain Accident: चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की हर पल की जानकारी सीएम योगी रख रहें,रेल मंत्रालय ने मुआवजे का किया ऐलान

यह हादसा गोरखपुर रेल खंड के बॉडर पर हुई थी। सूचना मिलते ही तमाम आला अधिकारी वहां पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन मौके पर चलाया। साथ ही इस हालत को देखते हुए एसडीआरएफ को भी तुरंत बुलाया। हादसे को लेकर रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी चालू किया। इस भयानक हादसे के कारण उस रास्ते से जाने वाली लगभग 10 ट्रेनें डायवर्ट की और 2 ट्रेन उसी वक्त कैंसिल कर दी गई।

इस हादसे में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह सभी एसी कॉच के थे। घटना के तुंरत बाद मदद के लिए काम चालु किया गया। जिसके तुरंत बाद मेडीकल टीमें मौके के लिए भेजा गया। जिसमें मुख्यमंत्री योगी ने मेडीकल टीम के साथ ही बड़े अधिकारीयो को उसी वक्त पहुंचने के लिए कहा। 4 एसी कॉच जो पटरी से उतर गए थे, जिसमें लगभग 20 से अधिक लोगों के घायल होने और लगभग 2 लोगों की जान जाने की खबर सामने आई है।

सीएम योगी ने जताया दुख
रेल दुर्घटना को लेकर योगी आदित्यनाथ ने अपना दुख जाहिर किया। मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा “जनपद गोंडा में हुई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुखद है। जिला प्रशासन के अधिकारो को युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य संचालित करने और घायलों को शीर्ष प्राथमिकता के साथ अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के लिए निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना है।”

मौके पर पहुंची मेडीकल टीम
अतिरिक 40 सदस्यीय मेडिकल टीम घटना स्थल पर पहुंची, जो राहत और बचाव कर में जुटी थी। साथ ही 15 एंबुलेंस भी पहुंची। सीएम योगी घटना की हर एक पल
पर अपनी नज़र बनाए रखें हैं। वह हादसे की हर खबर की जानकारी ले रहे हैं। जिसके अलावा बड़े अधिकारीयो को तुंरत ही मौके पर पहुंचने के लिए निर्देश भी दिया हैं।

हेल्पलाइन नंबर जारी
सीएम योगी के निर्देश के बाद आसपास के अस्पताल और सीएससी पीएससी सेंटर को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है। सदर अस्पताल के साथ-साथ अस्पताल के सीएससी और पीएसी में भी घायलों का इलाज चल रहा है। साथ ही मौके पर जिला प्रशासन के साथ मेडिकल टीम भी राहत और बचाव करने जुटी है, जहां लखनऊ गोंडा मार्ग पर 2 ट्रेनें कैंसिल करवा दी गई। वहीं 11 ट्रेनों के रास्ते बदलवा दिए गए। इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है। गोंडा- 89574009652, लखनऊ- 89574092923, सीवान- 90266242514, छपरा- 83039792175, देवरिया सदर- 8303098950.

मुआवजे का किया ऐलान रेल मंत्रालय ने
रेल मंत्रालय ने घायलों और मृतकों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया है। रेल मंत्रालय ने जानकारी दी कि मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपए, गंभीर घायलों को 2.5 लाख रुपए और मामूली घायलों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है। सीआरएस जांच के अलावा, उच्च स्तरीय जांच के लिए आदेश भी दिया गया है।

नागा चैतन्य और शोभिता की सगाई पर सामंथा के फैंस का तंज

अनंत अंबानी के बॉडीगार्ड की बदतमीजी: फैन के साथ तस्वीर पर विवाद

Paris Olympic 2024: मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मैडल जीतकर रचा इतिहास

Exit mobile version