Site icon THE PRAGATI BHARAT

iPhone 16 pro max की मार्केट में धमाकेदार एंट्री, जानें क्या है फीचर और पूरी जानकारी

iPhone 16 pro

iPhone 16 pro

Apple Event 2024: iPhone 16 Pro, iPhone 16 pro max की मार्केट में धमाकेदार एंट्री, जानें क्या है फीचर और पूरी जानकारी

 

Finally आईफोन लवर के लिए iPhone 16 Pro सीरीज लॉन्च हो गया है। Apple ने 9 सितंबर, सोमवार की रात को iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को प्रेजेंट किया एप्पल की कंपनी ने iPhone 16 और iPhone 16 Plus को एक न्यू डिजाइन से पेश किया है।

iPhone 16 pro

iPhone 16 Launch Event 2024 Update: आखिरकार Apple iPhone फैंस का वेट खत्म हुआ। एप्पल ने अपने मेगा इवेंट ‘Its Glow time’ में iPhone 16 सीरीज को प्रेजेंट किया है। एप्पल कंपनी ने iPhone 16 को नए अंदाज के साथ पेश किया है और वही iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को पुराने लुक के साथ पेश किया है। Pro सीरीज में किसी भी प्रकार से चेंज नहीं हुआ है। हालांकि प्रो सीरीज में यूजर को कैमरा कंट्रोल बटन दिया है, जिससे यूजर को फोटोग्राफी में नया एक्सपीरियंस मिलेगा।

इस बार भी एप्पल की कंपनी ने iPhone 16 Pro सीरीज में टाइटेनियम का इस्तेमाल किया है। iPhone 16 Pro सीरीज 4 कलर वेरिएंट में निकला है, जिसमें ब्लैक, व्हाइट नेचुरल और न्यू Desert Titanium वेरिएंट है। साथ ही एप्पल ने iPhone 16 सीरीज इवेंट में Apple Airpods, Apple Watch Series 10 or Apple Intelligence को भी पेश किया।

iPhone 16 best Intelligence  , image taken from iPhone official site

आइए आपको बताते हैं iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की जानकारी

iPhone 16 Pro का दाम

iPhone 16 Pro की कीमत भारत में 1,19,900 रूपये है, जिसमें 128 GB स्टोरेज मिलेगा। iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,44,900 रूपये में है। इसमें 256 GB स्टोरेज मिलेगा। इसका प्री ऑर्डर 13 सितंबर से स्टार्ट होगा और यह 20 सितंबर से अवेलेबल होगा।

iPhone 16 Pro में लाजवाब Battery life

एप्पल कंपनी ने दावा किया कि iphone 16 Pro Max में यूजर को सांदर बैटरी लाइफ मिलेगा। इस बार एप्पल कंपनी ने बड़ी स्क्रीन का यूज किया है, जो कि पिछले साल लॉन्च iphone 15 Pro सीरीज से बड़ी है।

iPhone 16 Pro सीरीज में Big Display

iPhone 16 Pro में 6.3 इंच का डिस्प्ले है। साथ ही iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच का डिस्प्ले है। पिछले साल iPhone 15 Pro में 6.1 इंच और iphone 15 Pro Max में 6.7 इंच का डिस्प्ले था।

चिपसेट A18 Pro चिप मिलेगा

iPhone 16 Pro लाइनअप में A18 Pro चिप के साथ 16 करोड़ neutral engine दिया है। इसे लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह लाजवाब परफॉमेंस देगा। यह iphone 15 Pro से 15% ज्यादा फास्ट है।

iPhone 16 Pro लाइनअप में ग्राफिक्स को अच्छे से डिजाइन किया गया है, जिसमें 6 करोड़ GPU का यूज किया है। जबकि इसका स्पीड iPhone 15 Pro से 20% अधिक तेज है।

iPhone 16 A18 Pro chip , image taken from iPhone official site

iPhone 16 Pro का camera

इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। साथ ही एक 48 MP fusion कैमरा भी है। जिसमें न्यू 48MP ultrawide कैमरा है और 12MP 5x Telephoto कैमरा दिया गया है। iPhone 16 Pro 4k वीडियो 120fps पर रिकॉर्ड कर सकता है।

iPhone 16 , image taken from iPhone official site
iPhone 16 , image taken from iPhone official site

कैमरा कंट्रोल बटन होगा
एप्पल कंपनी ने न्यू कैमरा कंट्रोल बटन दिया है। जिससे आसानी से कैमरे को ऑन कर सकते हैं और पिक्चर्स को क्लिक कर सकते हैं। साथ ही आप इस कंट्रोल बटन से मोड भी चेंज कर पाएंगे।

ऑडियो रिकॉर्डिंग में भी कुछ बदलाव
Apple कंपनी ने बताया कि उन्होंने iPhone 16 Pro लाइनअप में ऑडियो हार्डवेयर को पहले से ज्यादा शानदार किया है। जिसमें 4 स्टूडियो क्वालिटी माइक को डाला गया है। जिसकी मदद से यूजर Spatial Video recording के साथ Spatial audio को भी रिकॉर्ड कर सकते हैं।

List of Best iPhone models Five Stars  👇

Apple iPhone 13 (128GB) – Starlight

Apple iPhone 14 (128 GB) – Blue

Apple iPhone 14 Plus (128 GB) – Midnight

Apple iPhone 15 (128 GB) – Pink

Apple iPhone 15 Plus (128 GB) – Pink

Apple iPhone 15 Pro (512 GB) – Natural Titanium

Apple iPhone 15 Pro Max (256 GB) – Natural Titanium

moto edge 50 ultra हुआ लॉन्च इसके फीचर्स जानकर हैरान हो जाओगे

Exit mobile version