जुबिन नॉटियाल ने लॉन्च किया यह नया गाना मचा रहा धूम, लगभग 30 मिलियन पार
जुबिन नौटियाल इस साल जून में 25 वर्ष के हो गए हैं। इन्होंने बजरंगी भीईजान के ‘जिंदगी कुछ तो बता’ सोंग के लिए उन्हें 8 वे मिर्ची म्यूजिक अवार्ड्स में अपकमिंग मेल वोकलिस्ट ऑफ द ईयर से सम्मानित हुए। साथ ही उनको 2015 में जी बिजनस अवार्ड्स में राइज़ींग म्यूज़िकल स्टार अवॉर्ड से समाननित किया। वहीं से उन्होंने कई भारतीय भाषाओं में गाने गाए और साथ ही हिन्दी फिल्मों के लिए गाने भी रेकॉर्ड्स किए जिसके बाद वह ओर पहचान में आने लगे।
हाली में लॉन्च नया गाना ‘जोर की बरसात हुई‘ 20 मिलियन क्रॉस कर चुई है। जिसमें अभिषेक और ईशा मालवीय का केमिस्ट्री देखने को मिलाता है। प्लैबैक सिंगर जुबिन नौटियाल ने पिछले सोमवार को जोर की बरसात गाना रिलीज किया। ट्रैक ‘बिग बॉस ओटीटी’ कॉन्टेस्ट अभिषेक मल्हार साथ ही ऐक्ट्रिस ईशा मालवीय पर फिल्म किया है। जिसमें दोनों को मानसून में रोमांस करते दिखाया है। इस सॉन्ग में रोचक कोहली का संगीत है ओर लीरिक्स गुरप्रीत सैनी ने लिखा है।
इसमे मानसून का जिक्र और उसकी बोल गाने में चार चाँद लगा दिया हैं। इस सॉन्ग ने लोगों के दिलो को छू लिया हैं। अभिषेक का कहना है, ‘यह गाना मानसून के जादू को बहुत खूबसूरत से दिखाया गया है ओर बारिश में इसे शूट करना एक धमाकेदार फीलिंग था वहीं ईशा ने इस चीज का ध्यान रखा की सेट पर कभी भी कोई सुस्त पल नहीं आए। जिससे हर पल एक खुशी बनी रहे।
“साथ ही ईशा ने कहा, ‘ज़ुबिन की सुंदर बोल ओर दिलकश आवाज ने ट्रैक को वाकई खास बना दिया था। अभिषेक के साथ मस्ती और हमारी बेहतरीन टीम ने शूटिंग को यादगार बना दिया। मैं ऑडियंस की रीस्पान्स देखने के लिए बेताव हुँ।”
ज़ुबिन ने अपनी खुशी जाहीर करते हुए कहा, ‘मैं जोर की बरसात हुई लाने के लिए इक्साइटिड हुँ। फेंस ने बरसात की धुन और पहली बारिश में जो प्यार दिया। उसके बाद मुझे उम्मीद है कि इस गाने को भी उतना ही प्यार मिलेगा।
गाने में संगीत तैयार करने के लिए रोचक ने बताया,’जोर की बरसात हुई के लिए संगीत तैयार करना मानसून कि रॉ इन्टेन्सिटी पकड़ने और इसे एक कालातीत गान में बदलने के बारे में था साथ ही जो मौसम की भावना के साथ मिलता जुलता है।’
“जोर की बरसात हुई” सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर मौजूद है, और म्यूजिक का विडयो यूट्यूब पर लाइव है।
इन्हें भी देखें...