शेयर मार्केट: 5000 रुपये से कमाए 50 हजार करोड़ रुपये, राकेश झुंझुनवाला की दिग्गज कहानी

शेयर मार्केट: 5000 रुपये से कमाए 50 हजार करोड़ रुपये, राकेश झुंझुनवाला की दिग्गज कहानी

 

 

 

 

राकेश झुंझुनवाला ने शेयर मार्केट में 1985 के शुरुआत 5 हजार रुपये से पहली बार Tata Tea शेयर 43 रुपये के दाम पर खरीदे थे लगभग 3 महीने में इसकी कीमत 143 रुपये हो गई थी। इस शेयर के बाद उनको पहला प्रॉफ़िट मिला था।

शेयर मार्केट का Big Bull

जब बात भारतीय शेयर मार्केट और अनुभवी इन्वेस्टर्स की होती है, तो वहाँ राकेश झुंझुनवाला का जरूर जिक्र किया जाता है। कई युवाओं को इनसे प्रेरणा मिलती है। साथ ही उन्हें शेयर मार्केट का Big Bull भी कहा जाता है। राकेश झुंझुनवाला ने सिर्फ 5 हजार रुपये के साथ शेयर बाजार में कदम रखा था और उसके बाद 50 हजार करोड़ रुपये का बड़ा एम्पाइअर खड़ा कर दिया।

शेयर मार्केट के कामयाब इन्वेस्टर

जब भी शेयर मार्केट में सक्सेस्फूल लोगों की बात होती है, तब उसमें राकेश झुंझुनवाला का नाम जरूर लिया जाता है। 80 के दशक में झुंझुनवाला ने स्टॉक मार्केट में एंट्री ली थी। उन्होंने मात्र 5 हजार रुपये से दलाल स्ट्रीट पर पूरी जाँच के बाद इस तरह इन्वेस्ट किया। जिसके जरिए शेयर मार्केट में इनकी पकड़ आसान हो गई।

पहला प्रॉफ़िट कमाया

झुंझुनवाला ने शेयर मार्केट में अपनी शुरुआत साल 1985 रतन टाटा की टी के शेयर बेचकर कमाया था। उन्होंने उस समय टाटा टी को 5 हजार रुपये के शेयर 43 रुपये के दाम में खरीदे थे। उसके तुरंत 3 महीने में ही शेयर का भाव बढ़कर 143 रुपये हो गया था। इसे बेचने के बाद उन्होंने बड़ा प्रॉफ़िट कमाया।

शेयर को चुनने का तरीका

समय के साथ-साथ उन्हें शेयर मार्केट की जानकारी का ज्ञान बारीकी से हो गया था और शेयर की खरीदी-बिक्री के कारोबार में वह बिग बुल बन गए। वही राकेश झुंझुनवाला को भारत का वॉरेन बफे भी कहा जाने लगा। शेयर मार्केट में लेट इन्वेस्टर बिग बुल कई लोगों के लिए प्रेरणादायक बने, मुनाफे वाले शेयर को चुनने का अंदाज भी कुछ खास था, जिसके बारे में वह काफी जिक्र करते रहते थे। उनका कहना था की “मैं सबसे पहले भाव देखता हूँ, उसके बाद कंपनी का फन्डामेंटल देखता हूँ और फिर कंपनी के फ्यूचर ग्रोथ को देखता हूँ।” इन सभी बातों को अपने दिमाग में रखते हुए वह आज शेयर मार्केट में इतना नाम कमा चुके हैं।

बचपन से ही रुचि

लेट इन्वेस्टर राकेश झुंझुनवाला को बचपन से ही शेयर मार्केट में रुचि था, वहीं उनके पिता टैक्स डिपार्टमेंट में अफसर थे और साथ ही वह शेयर मार्केट के बारे में घर में अक्सर बाते करते थे, जिसे बचपन से ही झुंझुनवाला सुनते आ रहे थे। उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट कि नौकरी शुरू की थी, लेकिन वहीं उनकी नजर शेयर मार्केट में ही थी। 1985 में उन्होंने 5 हजार रुपये लेकर शेयर मार्केट के राह पर चल दिए। शुरू में उन्होंने ब्लू चिप कंपनियों के शेयरों में बखूबी तरीके से इन्वेस्ट किया, जिससे उन्हें बहुत प्रॉफ़िट हुआ।

2022 तक का सफर

शेयर मार्केट में एंट्री करने वाले राकेश झुंझुनवाला का सफर 14 अगस्त 2022 में पूरा हो गया था। जब उनका निधन हुआ था, तब उनके टोटल नेटवर्थ करीब 5.8 बिलियन डॉलर थी। झुंझुनवाला के निधन के बाद उनके पोर्टफोलियो को उनकी पत्नी रेखा झुंझुनवाला मैनेज कर रही हैं। फोर्ब्स की इंडियन बिलेनियर्स लिस्ट में भी उनकी पत्नी रेखा झुंझुनवाला का नाम शामिल हैं।

https://thepragatibharat.com/share-market-investment/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बने एक बेबी गर्ल के पैरेंट्स kanpur news नगर आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार सीसामऊ विधानसभा में चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत फॉगिंग के कार्य का संचालन। स्टेज 3 कैंसर को हराकर, कर रही है स्टेट पीसीएस की तैयारी, चला रही है एनजीओ किसानो का आंदोलन हुआ बंद