Shayari – मोहब्बत ही मोहब्बत हमें चारो ओर दिखाई दे नफरत ——————-
यही कविता की शक्ति है. यह सिर्फ एक पन्ने पर लिखे शब्द नहीं हैं – यह एक अनुभव है, मानवता के दिल और आत्मा में एक यात्रा है।कविता समाज के लिए एक दर्पण है, जो इसकी सुंदरता, इसकी खामियों और इनके बीच की हर चीज़ को दर्शाता है।
कविता इतना महत्वपूर्ण क्यों है?
क्योंकि यह हमें सहानुभूति, रचनात्मकता और आलोचनात्मक सोच सिखाता है। यह हमें दुनिया को दूसरों की नज़र से देखने, उनकी जगह पर चलने और उनके दिलों को समझने की चुनौती देता है। हर किताब, हर कहानी, हर कविता मानव स्वभाव का एक पाठ है, जीवन जीने की कला का एक अध्ययन है।
कवि एवं लेखक विश्वामित्र जी के द्वारा लिखा गया यह कविता या यह गीत आपके मन को छूने वाली है
-हमसे कतई वो राशिफल देखा ना जायेगा
जिसमें लिखा है तुमसे कल देखा ना जायेगा
गंदले पानी में भी हम साफ चेहरा देख लेते हैं
इन आँखों से अब गंगाजल देखा ना जायेगा
विधाता हमसे छीन ले इन आँखों की रोशनी
मुझसे उसका बहता काजल देखा ना जायेगा
मोहब्बत ही मोहब्बत हमें चारो ओर दिखाई दे
नफरत से भरा यारों दलदल देखा ना जायेगा
मिले थे पहली दफा तुमसे जिसकी छाँव में
उजड़ा हुआ अब वो पीपल देखा ना जायेगा
इस कविता को शेयर करते समय लेखक या न्यूज़ साइट का नाम जरूर दे , जिससे कॉपीराइट नहीं मिलेगा |
Writer – Vishwamitra Sachan
News Site – The Pragati Bharat
Pingback: Best Shayari -दर्द भरे शेर - दर्द-ए-दिल कम ना हुआ,मैंनें दवाई बदल ली