RO/ ARO Exam Cancelled 2024 जानिए कब होगे एग्जाम पेपर लीक की असली सच्चाई
RO/ ARO Exam Cancelled
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 11 फ़रवरी 2024 को आयोजित समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा 2023 को निरस्त करने अवं अगले 6 महीने में पुनः एग्जाम होगा|यूपी समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा रद्द यूपी cm योगी ने किया बड़ा एलान एग्जाम की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर दी है गवर्नमेंट के सामने जब एग्जाम के इशू सबमिट किये गए तो सरकार ने परीक्षार्थियों की बात मान ली और युवाओं के भविष्य के लिए सरकार ने अहम् फैसला लिया की एग्जाम दोबारा से ६ महीना के बाद पुनः पूरी अनुशासन में होगा मुख्यमंत्री जी ने कहा है की परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझोंता नहीं किया जायेगा हम युवाओं की मेहनत से खिलवाड़ नहीं करेंगे फिर चाहे दोबारा एग्जाम करने पर जाये ऐसे अराजक तत्व जिनके कारण यह परीक्षा लीक हुयी है उनके खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाएगी | यह परीक्षा रद्द हो गयी है |
कब होगे एग्जाम
यूपी सरकार ने जो फैसला लिया है उसमे बिद्यार्थियो ने अहम् योगदान दिया है उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर धरना दिया जिसका यह परिणाम रहा है की एग्जाम रद्द कर दिया गया है सभी बिद्यार्थियो को रात में ट्विटर में मैसेज आता है की एग्जाम रद्द कर दिया गया है साथ में यह भी दवा किया जाता है की एग्जाम 6 महीने के अंदर पुनः होंगे | किन्तु परीक्षा और चुनाव को देखा जाये जाये तो पहले चुनाव होंगे |उसके बाद यूपी पुलिस और समीक्षा अधिकारी के परीक्षा होने का अनुमान है जिसमे अभी भी 6 महीने का समय है यह एग्जाम होने की अनुमानित महीना बताया जाये तो यह महीना सितम्बर का हो सकता है इसीलिए यह एग्जाम पुनः होने तक अपनी अध्यन की तयारी पूरी कर लो|
Paper Leak की असली सच्चाई
एक ही महीने में एग्जाम होने अवं उनके निरस्त होने में बिद्यार्थियो को बहुत परेशानी हुयी जिसमे पीछे का द्र्श्य देखे तो मालूम परता है की एग्जाम की तयारी में कितना पैसा लगा है एग्जाम देने गए तो आने जाने में कितना पैसा लगा है जो भी अधिकारी रिस्वत लेकर ऐसा घिनोना कृत्य करते है उनके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए | पेपर लीक कोई आसान काम नहीं है ना ही इसमें कोई एक ब्यक्ति अकेले ऐसा करा सकता है इसके लिए STF की टीम गठित की गयी है की पूरी कठोरता के साथ जांच हो जो भी अपराधी हो उनके खिलाफ कार्यवाही हो |
Exam का क्या है Pattern
समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी का प्रारंभिक परीक्षा का एग्जाम पैटर्न निम्नवत है|
प्राम्भिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन में 140 प्रश्न 140 अंक 2 घंटे का समय मिलता है , सामान्य हिंदी में 60 प्रश्न 60 अंक 1 घंटे का समय मिलता है
मुख्या परीक्षा में सामान्य अध्ययन में 120 प्रश्न 120 अंक 2 घंटे का समय मिलता है , सामान्य हिंदी में 120 अंक 2.5 घंटे का समय मिलता है| हिंदी एवं ब्याकरण 3.5 घंटे में 180अंक के प्रश्न लिखने होते है|
Syllabus
सामान्य विज्ञान
भारत का इतिहास
भारत का राष्ट्रीय आंदोलन
अर्थब्यस्था
कृषि वाणिज्य एवं ब्यापार
भूगोल
उत्तर प्रदेश की शिक्षा संस्कृति एवं जाती विकास एवं औद्योगिक
क्या है यूपी सरकार का फैसला
यूपी cm योगी ने किया बड़ा एलान एग्जाम की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर दी है गवर्नमेंट के सामने जब एग्जाम के इशू सबमिट किये गए तो सरकार ने परीक्षार्थियों की बात मान ली और युवाओं के भविष्य के लिए सरकार ने अहम् फैसला लिया की एग्जाम दोबारा से ६ महीना के बाद पुनः पूरी अनुशासन में होगा मुख्यमंत्री जी ने कहा है की परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझोंता नहीं किया जायेगा हम युवाओं की मेहनत से खिलवाड़ नहीं करेंगे फिर चाहे दोबारा एग्जाम करने पर जाये ऐसे अराजक तत्व जिनके कारण यह परीक्षा लीक हुयी है उनके खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाएगी |