Site icon THE PRAGATI BHARAT

उत्तर प्रदेश को मिलेगी औद्योगिक रफ़्तार

उत्तर प्रदेश को मिलेगी औद्योगिक रफ़्तार

उत्तर प्रदेश को मिलेगी औद्योगिक रफ़्तार – प्रदेश को प्रगति राष्ट्र को गति – एक कदम प्रगति की ओर प्रगति भारतThe Pragati Bharat 

देश के विकास में ग्रोथ इंजन बनकर उभर रहा है उत्तर प्रदेश देश की जीडीपी में 9.2 % हिस्सेदारी उत्तर प्रदेश अकेले कर रहा है 2016 में 12.75 लाख करोड़ रूपए लगे थे जो की अब गत 7 वर्षो में दोगुना 24.99 लाख करोड़ अनुमानित खर्च हुए है वर्तमान में उत्तर प्रदेश 9 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी वाला राज्य है

उत्तर प्रदेश को मिलेगी औद्योगिक रफ़्तार

लगभग 60 हजार करोड़ का निवेश हुआ था किन्तु वर्तमान  गवर्नमेंट रिपोर्ट के अनुसार 90 लाख करोड़ का निवेश धरातल में है यानि की गत वर्षो में 9.40 लाख करोड़ की बृद्धि हुयी है यह है उत्तर प्रदेश की असली पहचान |बीते समय में 262 योजनाए चला करती थी किन्तु वर्तमान में 889 योजनाए जिसमे की खर्च 500 करोड़ के लगभग है संचालित है | देश विदेश कनेक्टिविटी में हवाई सेवा के साथ उद्यम प्रदेश होने के नाते इस राज्य में 4 अन्तर्राष्ट्रीय और 6 घरेलु एयरपोर्ट क्रियाशील है 80 + गन्तव्यो तक हवाई सेवा उपलब्ध है up इन्वेस्टर समिट के दौरान प्राप्त प्रस्ताओं में सरकार काम कर रही है राज्य सरकार ने न केवल प्रस्ताओं को पास किया है बल्कि उनको करके सदर्भित भी किया है घरेलु और विदेशी दोनों निवेशकों ने करोड़ो रूपए उत्तर प्रदेश में इन्वेस्ट किये है upis में 4.28 लाख करोड़ रूपए के 1045 निवेश प्रस्तावों को जमीनीं पर लागू करने के लिए सरकार ने तीन ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का भी आयोजन किया था 

Exit mobile version