सुहानी भटनागर कौन है

सुहानी भटनागर कौन है

सुहानी भटनागर आमिर खान की दंगल फ़िल्म की सर्वश्रेस्ठ अभिनेत्री थी| जिन्होंने दंगल फ़िल्म में बबिता फोगट का रोल किया था अब तो आप पहचान गये होंगे| दंगल’ में आमिर खान की बेटी का किरदार निभाने वाली सुहानी भटनागर का 17 फरवरी की सुबह 19 साल की उम्र में निधन हो गया।सुहानी की मां ने आमिर खान के साथ उनके संबंध पर चर्चा की। उन्होंने साझा किया, कि आमिर खान एक अच्छे इंसान है उन्होंने बीमारी से सम्बंधित जानने कि कोशिश भी कि है लेकिन हमने ही ज्यादा कुछ नहीं बताया कि कहि सर परेशान न हो  निश्चित रूप से, अगर हमने उसे संदेश भेजा होता, तो वह तुरंत हमारे पास आकर इलाज के दोइरान होते साथ में अंतिम समय के समय भी साथ में होते  दरअसल, अपनी बेटी की शादी के दौरान भी उन्होंने हमें आमंत्रित किया था। और व्यक्तिगत रूप से, उन्होंने हमें अपने बड़े दिन का हिस्सा बनने के लिए बुलाया।’ सुहानी भटनागर की मां ने अपनी दिवंगत बेटी की स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद फिर से अभिनय शुरू करने की योजना के बारे में भी बात की। जैसा की आप,हम सब जानते है कि सुहानी ने आमिर खान फिल्म ‘दंगल’ में जूनियर बबीता फोगट की भूमिका निभाई थी।

फिल्में: दंगल, बैली ट्रूप

माता : पूजा भटनागर

डर्माटोमायोसिटिस क्या है 

सुहानी भटनागर कौन है
सुहानी भटनागर कौन है

सुहानी को 7 फरवरी को AIIMS में भर्ती कराया गया था और 16 फरवरी को चिकित्सीय इलाज के बाद उनकी मृत्यु हो गई।“डर्माटोमायोसिटिस का सटीक कारण अज्ञात है, लेकिन यह मांसपेशियों के वायरल संक्रमण के कारण हो सकता है। शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली में समस्या (जब शरीर अपनी मांसपेशियों और शरीर के अन्य ऊतकों में ऑटोएंटीबॉडी विकसित करता है), जीवाणु संक्रमण, कभी-कभी टीकाकरण, uv  विकिरण और वायु प्रदूषक सहित पर्यावरणीय कारक।

बबिता फोगट फ़िल्म में इनके रोल से महिलाओं में खेल के प्रति मोटिवेशन मिला था आज इनको खोने के बाद मोटिवेशन के इतिहास का नाम दर्ज़ होने के बाद खो दिया है 

हम सब मिलकर प्रार्थना करते है कि भगवान इनकी आत्मा को शांति दे 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बने एक बेबी गर्ल के पैरेंट्स kanpur news नगर आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार सीसामऊ विधानसभा में चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत फॉगिंग के कार्य का संचालन। स्टेज 3 कैंसर को हराकर, कर रही है स्टेट पीसीएस की तैयारी, चला रही है एनजीओ किसानो का आंदोलन हुआ बंद