NASA: एस्ट्रोनॉट्स सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष का खोला खुलासा, बोलीं ईमानदारी से कहूंगी…..

ISS (इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन) से हुई लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद सुनीता विलियम्स ने कहा कि स्टारलाइनर को धरती पर लाने के लिए रिस्पॉन्सिबल टीम के चलते वह काफी खुश हैं।

सुनीता विलियम्स का संदेश बोइंग के स्टारलाइनर नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर के बिना ही अंतरिक्ष से वापस लौट आई। कुछ दिन पहले ही ये स्पेसशिप ISS से इनका खाना हुआ था। व्हाइट सैंड्स स्पेस हार्बर पर स्टारलाइन न्यू मैक्सिको ने लैंड किया था। जिसको लेकर सुनीता विलियम्स का स्टेटमेंट सामने आया है। साथ ही सुनीता ने रेडियो मैसेज भी भेजा है।

Sunita Williams
Sunita Williams

शनिवार को नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर को अंतरिक्ष तक जानें वाली बोइंग की स्टारलाइनर धरती पर खाली वापस पहुंची। शुक्रवार को ये स्पेसशिप ISS से खाना हुआ था जिसे लेकर सुनीता का भी स्टेटमेंट सामने आया है।

स्टारलाइनर हुआ लैंड

शनिवार को बोइंग ने बताया कि खाली स्टारलाइनर स्पेशशिप का डीऑर्बिट पोल पूरा हुआ और फिर डीऑर्बिट बर्न से लैंडिंग फेस तक 44 मिनट लगा। व्हाइट स्पेस हार्बर में स्टारलाइनर न्यू मैक्सिको में लैंड किया।

इमानदारी से कहूंगी बोलीं सुनीता विलियम्स

सुनीता विलियम्स के बोलने से पहले बिना क्रू के स्टारलाइनर स्पेसशिप धरती पर वापस पहुंचता, उससे पहले ही अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर दोनों ने फ्लाइट कंट्रोलर्स को कॉल करके एक इमोशनल मैसेज भेजा। उन्होंने उनका साथ देने के लिए उन्हे धन्यवाद भी किया।
आगे बढ़ते हुए सुनीता ने स्पेसशिप के निकनेम का भी बात छेड़ते हुए रेडियो पर मैसेज में बोली, “आप लोगों के लिए कैलिप्सो को घर वापस लाने का समय आ गया है। हम आपके साथ हैं और आप इसे जल्द धरती पर ले आइए”।

सुनीता के लोटने में देरी क्यों

5 जून को सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर दोनों को फ्लोरिडा के केप कैनावरल से स्टारलाइनर पर चढ़कर अंतरिक्ष के लिए फ्लाइट ली थी, जो 6 जून को आर्बिटिंग कर रहे ISS पर पहुंच गए। साथ ही आगे यह भी आशा थी कि वे दोनों 8 दिनों में ही उसी फ्लाइट से वापस लोट आयेंगे।

जब स्टारलाइनर आर्बिटिंग करते हुए लेबोरेट्री के पास जा पहुंचा, तब नासा और बोइंग ने हीलियम लीक को पहचाना और स्पेसशिप फीडबैक कंट्रोल थ्रस्टर्स में भी दिक्कत देखी गई। जिसके कारण उन दोनों के वापसी में देरी हुई।

एस्ट्रोनॉट्स के सुरक्षा के लिए, 24 अगस्त को नासा ने ऐलान किया की स्टारलाइनर बिना क्रू के स्टेशन से धरती पर लोट जाएगा।

सुनीता विलियम्स की कब है वापसी?

सुनीता विलियम्स का अब 8 दिन से 8 महीनों तक का लंबा सफर हो गया है, अंतरिक्ष में सुनीता बैरी विल्मोर के साथ व्यस्त रहेंगी। दोनों साथ में ही स्पेस स्टेशन में रिपेयर के कामों में सहायता करेंगे। दूसरी ओर नासा ने दोनों को वापस लाने का समय भी फाइनल कर लिया है। उन दोनों को फरवरी 2025 में एक न्यू स्पेसक्राफ्ट में वापस लाया जाएगा।

पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का 80 वर्ष की आयु में निधन

क्या है शिमला का संजौली मस्जिद विवाद, क्यों गिराया जाएगा इसे

1 thought on “NASA: एस्ट्रोनॉट्स सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष का खोला खुलासा, बोलीं ईमानदारी से कहूंगी…..”

  1. Pingback: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने शपथ ली

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बने एक बेबी गर्ल के पैरेंट्स kanpur news नगर आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार सीसामऊ विधानसभा में चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत फॉगिंग के कार्य का संचालन। स्टेज 3 कैंसर को हराकर, कर रही है स्टेट पीसीएस की तैयारी, चला रही है एनजीओ किसानो का आंदोलन हुआ बंद