Ysense से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी यह भी बिना इन्वेस्ट किये हुए 1$ प्रतिदिन
Ysense क्या है?
Ysense एक Trusted App और Site है, इसके मदद से दुनिया का कोई भी व्यक्ति Survey, Online Task और अन्य Offers को पूरा करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। वह भी बिना पैसे इन्वेस्ट किये , वैसे इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे साइट मिल जाएंगे जो आप से Online Survey करवा तो लेते है मगर Payout नहीं देते है।
अगर आप खुद वाईसेंस से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप
सबसे पहले वाईसेंस के बारे में कुछ बातें जानना जरूरी है जैसे इन सभी सवालों के जवाब आपको हमारे इस आर्टिकल में यहां मिलेंगे।
Ysense एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां आप अपने खाली समय में घर बैठे छोटे-छोटे काम पूरे करके पैसे कमा सकते हैं।वाईसेंस में आपको सर्वे, टास्क और ऑफर दिए जाते हैं, जिन्हें पूरा करके आप भी पैसे कमा सकते हैं।
Ysense एक विश्वसनीय प्लेटफॉर्म है जहां आप अपने खाली समय में काम करके अतिरिक्त आय अर्जित कर सकते हैं। इसके अलावा, वाईसेंस आपको रेफरल प्रोग्राम के द्वारा भी पैसे देता है, जिसमें आप अपने दोस्तों को ज्वाइन करने के लिए इनवाइट करके पैसे कमा सकते हैं। वाईसेंस एक सेफ और सुरक्षित प्लेटफॉर्म है जहां आप अपनी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी दोनों को सुरक्षित रख सकते हैं।
मगर Ysense ऐसा Fake काम नहीं करता है ये पिछले 8-10 वर्षों से इस साइट को चला रहे है और जीतने भी लोगों ने इस पर काम किया है उन सभी को Payout दिया गया है। अगर आप इंटरनेट पर Ysense Review या Ysense Real or Fake लिखकर सर्च करके तो आपको Positive Results ही मिलेंगे. Ysense को पहले लोग Clixsense के नाम से जानते थे।
Ysense एक GPT (Get Paid To) Platform है जो अपने Users को अलग-अलग प्रकार के Task देता है और उसके बदले मे आपको पैसे दिए जाते है, जिन्हे आप अपने Paypal Account मे Transfer कर सकते है.यह अकाउंट आराम से ओपन हो जाता है . अगर आप भी मेरी तरह Ysense से पैसे कमाना चाहते है तो आज ही Ysense Join कर सकते है।
इसके लिए आपको अलग से कोई भी Joining Fees Pay नहीं करनी है बस आप हमारे द्वारा दिए गए Link से जॉइन करे और Survey Complete करके पैसे कमाना शुरू कर सकते है।
इसका एक और Earning Method है जिससे आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है और वो है Ysense Refer & Earn Program, अगर आप Top Tier Countries मे Refer करते है तो Per Refer पर आपको $0.30 मिलता है और अगर आप भारत मे लोगों को Refer करेंगे तब आपको $0.15 मिलेगा।
इतना ही नहीं अगर आप अपने पहले 5 Dollar Referral से कमाते है तो उसी मे आपको 2 Dollar Bonus दिया भी दिया जाता है।
Ysense पर Account कैसे बनाए?
ysense से पैसा कमाना है तो आपको उस पर अकाउंट बनाना होगा ,अब हम आपको Ysense Account Create करने के बारे मे बताने जा रहे है।
Step 1:-Ysense पर अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले Ysense Link का इस्तेमाल करके Ysense के Sign Up Page पर जाए। खुद को रजिस्टर करे |
Step 2:- अब जो पेज खुलेगा उसमे आपको अपना Email ID और कोई नया Password लिख देना है और I Agree वाले Checkbox पर क्लिक करके Join Now पर क्लिक करें।
Step 3:-फिर आप अपना First Name और Last Name भरें और Next Step के बटन पर क्लिक करे
Step 4:- ऐसा करने के बाद आपका अकाउंट तो बन जाएगा मगर Email Verify करनी होगी जिसके लिए Ysense Account बनाते समय जो आपने ईमेल आईडी लिखा था उसे देखिए वहाँ पर Ysense के तरह से एक मेल आया होगा। उसी मे Confirmation Link होगी उस लिंक पर क्लिक लॉगिन कर लीजिए। इसके बाद आराम से Survey और Task Complete करके पैसे कमा सकते है।
Step 5:-अब यहाँ पर आपको अपने अकाउंट के लिए Username लिखना होगा जो भी आप username बनाना चाहते है उसे लिख दीजिए और Complete पर क्लिक करें
अब आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बन गया है और अब आप वाईसेंस की वेबसाइट पर अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं।
Ysense से पैसे कैसे कमाए
ysense से पैसे कमाने के लिए आपको अपने Link में लॉगिन करना होगा.Login करने के बाद,आपको डैशबोर्ड में बहुत ऑप्शन होंगे आप “Earn” टैब पर क्लिक करके और कमाई के विकल्पों जैसे सर्वे, टास्क और ऑफर को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं।
Ysense में सर्वे करके पैसे कमाएं:
ysense पर आपको कई छोटे बड़े सर्वे मिल जायेंगे जिन्हें पूरा करके आप पैसे कमा सकते हैं।सर्वे में आपको कुछ सवालों के जवाब देने होते हैं,आपको सवालों के जवाब देने के पैसे मिलते हैं। सर्वे की लंबाई और भुगतान दोनों भिन्न होते हैं।आप अपनी पसंद के अनुसार सर्वे का चयन कर सकते हैं।
Ysense में टास्क पूरा करके पैसे कमाएं:
Ysense पर आपको ढेर सारे task मिलते हैं, इन exam को पूरा करके आप पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको कुछ आसान काम जैसे वेबसाइट विजिट करना, ऐप डाउनलोड करना आदि पूरा करना होता है। टास्क की पेमेंट अलग-अलग होती है।
Ysense में ऑफ़र से पैसे कमाएँ:
Ysense पर कई तरह के ऑफर आते रहते हैं, आप उन्हें पूरा करके पैसे कमा सकते हैं।ऑफर में आपको कुछ प्रोडक्ट्स या सर्विसेज जैसे डोमेन या कुछ सॉफ्टवेयर खरीदना या कुछ खास टास्क पूरे करने होते हैं।ऑफ़र का भुगतान भिन्न होता है।
New Ysense Offer – Click Here
Ysense में Referral Program से पैसे कमाए:
आप अपने दोस्तों को वाईसेंस पर Invite करके भी पैसे कमा सकते हैं। जब वे वाईसेंस पर अकाउंट बनाते हैं तो आपको रेफरल बोनस मिलता है। रेफरल बोनस की राशि अलग-अलग होती है।यहाँ पर आपको Signup Commission दिया जाता है,अगर आपका दोस्त आपके Referral Link से वाईसेंस पर Sign Up करता है तो आपको $0.10 से $0.30 Dollar दिया जाता है, इसके अलावा एक्टिविटी कमीशन भी दिया जाता है। Ysense में एक सर्वे कम्पलीट करने पर आपको 1.16 $ मिलते है जिसको भारतीय रूपए में कन्वर्ट करने पर आपक्को लगभग 100 रूपए मिलते है
Open Ysense App here – Click Here
Ysense से बैंक में पैसे कैसे ले ?
Note :- वाईसेंस से बैंक में पैसे लेने के लिए आपके वॉलेट में कम से कम $10 होने चाहिए। जिसे आप Paypal के द्वारा अपने Bank Account में ले सकते है।
Ysense से पैसे कैसे निकाले?
1.वाईसेंस से पैसे निकालने के लिए आपको सबसे पहले अपने वाईसेंस अकाउंट में लॉग इन करना होगा।
2.लॉगइन करने के बाद आपको “कैशआउट” विकल्प पर क्लिक करना होगा।
3.कैशआउट विकल्प पर क्लिक करने के बाद,आपको अपनी पसंदीदा भुगतान विधि चुननी होगी।आप वाईसेंस पर PayPal, Pioneer, और Skrill जैसे भुगतान विकल्पों से पैसे निकाल सकते हैं।
4.भुगतान विधि का चयन करने के बाद,आपको अपनी Withdraw Amount दर्ज करनी होगी और “जारी रखें” बटन पर क्लिक करना होगा।आपका पैसा आपके द्वारा चुनी गई भुगतान विधि में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
Ysense को कहा Refer करने से ज्यादा Earning होगी
Social Media –
- Snapchat Hiwi
- Youtube
Ysense Refer & Earn Program
अब जानते है कि Ysense Refer & Earn Program का इस्तेमाल करके पैसे पैसे कमाते है, उम्मीद करता हूँ कि अब तक आप लोग Ysense Account कैसे बनाए इसके बारे मे अच्छे से जान चुके होंगे।
तो आप लोगों के लिए इस Ysense Refer & Earn या Ysense Affiliate Join करना बहुत ही सरल है।
Ysense से जिन्होंने 1 करोड़ 28 लाख रुपए कमाए उनका नाम है Pritam Nagrale जी है।
और ये केवल Ysense Refer की ही Income है, तो इन्होंने Ysense Affiliate के बारे मे अपने YouTube Channel और Blogs पर Content बनाकर पब्लिश किया जहां से इनके Referral Link से काफी लोग जॉइन हुए।
अब जीतने भी लोग जॉइन हुए उन्होंने जिनती भी कमाई की उसका भी 30% Pritam Nagrale जी को Bonus के तौर पर मिला इसे आप कुछ इस प्रकार से समझ सकते है कि मान लीजिए आपके Ysense Referral Link से 100 लोग जॉइन हुए उसका तो पैसा आपको मिलेगा ही।
साथ ही मे जो 100 लोग जॉइन हुए है वो जितनी भी Survey को complete करके और Refer करके जो भी कमाई करेंगे उसका भी 20-30% आपको मिलेगा।
तो कुछ इसी प्रकार से Ysense का istemaal करके इन्होंने 1 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई की है, अगर आप चाहे तो आप भी इसका इस्तेमाल कर सकते है। अगर जब आपके लिंक से लोग जॉइन होना शुरू हो जाते है तो अगर आप काम नहीं करेंगे तभी भी आपको पैसे मिलते रहेंगे।
Ysense Refer & Earn – Click Here
Ysense के बारे मे कुछ जरूर सवाल (FAQs):-
Ysense Real Or Fake?
Ysense Online Survey करके पैसे कमाने के Legit App और Website है, इस पर जीतने भी Users काम करते है उन सभी को Payout दिया जाता है।
सबसे अच्छा Survey करके पैसे कमाने वाला ऐप कौन-सा है?
यदि आप Survey करके पैसे कमाने के बारे मे किसी Trusted App को खोज रहे है तो ऐसे मे आप Ysense App Download करें जो आपको Google Play Store पर भी मिल जाएगा।
Ysense से कमाया हुआ पैसा Withdraw कैसे करें?
Ysense से पैसे कमाने के बाद आप उसे अपने Bank Account मे Withdraw करने के लिए Cashout वाले ऑप्शन पर आए और वहाँ पर से आप $10- $250 तक Paypal मे पैसे मँगवा सकते है। फिर बाद मे आप Paypal से अपने Bank मे जब मन करें तब निकाल सकते है।
Ysense Refer & Earn Promote कैसे करें?
Ysenes को Promote करने के लिए सबसे अच्छा Platform ब्लॉगिंग ही है इसके बाद आप चाहे तो Social Media या YouTube पर भी इसे Promote कर सकते है।
Final Words :-
आप मे से काफी लोग Blogging, YouTube या अन्य platform से ऑनलाइन कमाई तो कर ही रहे होंगे अगर आपको खाली समय मे भी पैसा कमाना है तो आप Ysense का इस्तेमाल कर सकते है, हमने आपको इस पोस्ट मे Ysense से पैसे कैसे कमाए के बारे मे पूरी जानकारी दी हुई है।
अगर आपको इससे संबंधित कोई भी सवाल पूछना हो तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स मे लिख सकते है हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे।
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि ysense app क्या है और ysense se paise kaise kamaye in hindi मुझे उम्मीद है कि आपको पता चल गया होगा कि वाईसेंस से पैसे कैसे कमाए जाते हैं? अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, अगर इससे जुड़ा आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में अपने सवाल पूछ सकते हैं, हम आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे। .
निकहत जरीन भारत की एक प्रमुख महिला बॉक्सर हैं। 2024 पेरिस ओलंपिक्स में भाग लिया था